छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

अम्बिकापुर / राज्य सरकार की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना के सफल व प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गोठनों में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से संचालित विभिन्न गतिविधियों की मॉनिटरिंग अब मोबाइल एप्लीकेशन जी मैप द्वारा की जाएगी। महिलाओं के द्वारा गोधन न्याय योजना के तहत की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी इस मोबाइल ऐप में दर्ज की जाएगी।
चिप्स के द्वारा तैयार जी मैप मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सरगुजा जिले के गोठानों में बन रहे वर्मी एवं सुपर कंपोस्ट खाद, समस्त प्रकार की मल्टी एक्टिविटी एवं गतिविधियों की जानकारी ऑनलाइन दर्ज की जाएगी जिसके संबंध में वर्चुअल प्रशिक्षण के माध्यम से जी मैप के संचालन हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण जिले के मास्टर ट्रेनर के रूप में गोधन प्रभारी, ईडीएम चिप्स, डीपीएम व डीएमएम ,एनआरएलएम, कृषि अधिकारी, पशुधन विभाग अधिकारी, मत्स्य पालन विभाग द्वारा प्रदाय किया गया
प्रशिक्षण में गौठान नोडल, पंचायत सचिव, ब्लॉक नोडल एवं सहायक प्रोग्रामर उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES