छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी


कोरोना काल में भी लोगों को मिला फायदा, आयुर्वेद काढ़े का उपयोग कर बढ़ायी अपनी प्रतिरोधक क्षमता
-----------------------------------------------------
रायगढ़, 29 जनवरी 2022/ शासन की आयुष पद्धति का लाभ लोगों को मिल रहा है। जिससे लोग आयुर्वेद दवाईयों का उपयोग कर स्वस्थ हो रहें है और काफी खुश है। कोरोना काल में भी लोगों ने आयुर्वेद काढ़े आदि का सेवन किया और अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया। आज बिंजकोट क्षेत्र में ग्रामीणजन वातरोग, चर्मरोग, उच्च रक्तचाप, उदररोग, कास जैसी बीमारियों के इलाज के लिए अस्पताल आते है तो आयुर्वेद दवा की मॉग करते है जो सही मायने में शासन की हेल्थ एवं वेलनेश पर किये जा रहे कार्य को दर्शाता है।  
         आयुष विभाग रायगढ़ के अंतर्गत संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बिंजकोट, विकासखण्ड-पुसौर में पदस्थ चिकित्सक डॉ. प्रशांत सक्सेना, आयु.चिकि.अधि. द्वारा बताया गया कि छ.ग. शासन की हर घर तक उत्तम स्वास्थ्य पहूॅचाने के मकसद से आयुष केन्द्र योजना की शुरूवात की गई। इसके अंतर्गत समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुष चिकित्सकों की पदस्थापना करते हुए आयुष दवाईयों एवं पंचकर्म चिकित्सा उपलब्घ कराना प्रारंभ कर दिया। डॉ. प्रशांत सक्सेना ने सेक्टर चिकित्सा प्रभारी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी होने के साथ-साथ वनांचल एवं घोर आदिवासी क्षेत्र में लोगों को उपलब्ध जड़ी बुटियों के उपयोग हेतु प्रोत्साहित करना प्रारंभ किया। साथ ही जिला आयुर्वेद अधिकारी के मार्गदर्शन में शासन द्वारा प्रदत्त आयुर्वेद दवाईयों को जन-जन तक पहूॅचा कर उससे उनका इलाज करना प्रारंभ किया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES