//ब्यूरो रिपोर्ट//

बकस्वाहा क्षेत्र के वन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मानकी में एक युवक के घर दबिश देकर वन अमले द्वारा जंगली सूअर का मास पकाते हुए  बरामद किया गया है आरोपी मौके से फारार हो गया है वन अमले ने आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की है 
 मुखबिर की सूचना के बाद डीएफओ अनुराग कुमार के निर्देशन में वन परीक्षेत्र अधिकारी एस.के. सचान के नेतृत्व में विभागीय टीम ने विकासखंड की ग्राम मानकी में विधुत प्रबाहित तार से जंगली सूअर का शिकार कर उसका मॉस पका रहे आरोपी लफ़ई आदिवासी के घर दबिश दी वन अमले को देखकर आरोपी मौके से फरार हो 
गया आरोपी लफई आदिवासी के घर के टपरे से सुअर के कच्चे एवं पके मास को बरामद किया गया जिसपर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका वन परीक्षेत्र अधिकारी एसके सचान, आशुतोष पचोरी, दिनेश अहिरवार, उमाशंकर पटेरिया, सुरेश गोस्वामी, जाकिर खान मुख्य रूप से रही

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES