छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

सारंगढ़ :- ग्राम पंचायत रेंड़ा में 28/12/2021 को पंचगण द्वारा सरपंच अनिता घनश्याम साहू को अविश्वास चुनाव कर अनीता साहू को अविश्वास में हरा कर पूरे के पूरे 19 पांचों का बहुमत ले कर अविश्वास किया गया था जिसमे प्रशासनिक अधिकारी द्वारा एक हफ्ते के अंदर नव नुक्त सरपंच पद के लिए आदेश जारी किया गया था जिसमे दिनांक 8 जनवरी 2022 को ग्राम पंचायत रेड़ा में स्थानापन्न सरपंच की नियुक्ति किया गया जिसमें ग्राम पंचायत रेंड़ा के सचिव की उपस्थिति एवं पंचायत पदाधिकारियों के द्वारा सर्वसम्मति से वेदबाई भूनेश्वर मेहर(ताता) को ग्राम पंचायत रेंड़ा का स्थानापन्न सरपंच चयन किया गया एवं प्रस्ताव क्रमांक 01 दिनांक 8 जनवरी 2022 को सचिव द्वारा अभिलिखित किए जाने के उपरांत उपस्थिति प्रस्ताव में भागलेने वाले पंचों के समक्ष पढ़कर सुनाया व समझाया गया तत्पश्चात उपस्थित सभी पंच अपना अपना हस्ताक्षर कर प्रस्ताव पारित किए।

संदर्भित विषयान्तर्गत लेख है कि श्रीमती शतरूपा साहू पंच एवं अन्य 18 पंच गण ग्राम पंचायत रेड़ा जनपद पंचायत सारंगढ़ के द्वारा श्रीमती अनिता साहू सरपंच ग्राम पंचायत रेड़ा के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव की सूचना अंतर्गत छ.ग. राज अधिनियम 1993 की धारा 21 (1) के तहत् सम्मिलन की कार्यवाही उपरांत सरपंच श्रीमती अनिता साहू ग्राम पंचायत रेड़ा के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव होना पाया गया।

तदअनुसार अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सारंगढ़ के अविश्वास प्रस्ताव को किसी अन्य वरिष्ट न्यायालय/कार्यालय में लंबित/स्थगन न हो तो छ.ग. राज अधिनियम 1993 के धारा 38 के प्रावधानों के तहत् स्थानापन्न सरपंच का निर्वाचन कराया जाना सुनिश्चित करें।अतः आप 01 सप्ताह के भीतर ग्राम पंचायत का बैठक आयोजन कर स्थानापन्नसरपंच नियुक्त करना सुनिश्चित करें।

ग्राम पंचायत रेंड़ा के स्थानापन्न चुनाव के दौरान पंचायत के वरिष्ठ नागरिक चंद्रशेखर वर्मा, जगदीश प्रसाद वर्मा, गणेश राम सिदार, शेतराम भारद्वाज, संतोष साहू, लक्ष्मण यादव, जितेंद्र पूराईन, वोट सुदार, देवनारायण बरेठ, दीपक साहू एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES