नई दिल्ली: महाराष्ट्र पुलिस ने गुरुवार को कहा कि ठाणे जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के एक रिटायर्ड चपरासी के खिलाफ बिना योग्यता के मेडिकल डॉक्टर के रूप में प्रैक्टिस करने और उसके चलते चार मरीजों की मौत का मामला दर्ज किया है. टोकावडे थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष दराडे ने कहा कि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है क्योंकि आरोपी आईपीसी की धारा 304 (लापरवाही से मौत) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर होने के बाद फरार हो गया है.
उन्होंने कहा कि आरोपी मुरबाड तहसील में एक पीएचसी के साथ एक चपरासी के रूप में रिटायर हुआ था और बाद में अपने गांव ढसाई में उसने काफी सस्ते में लोगों का इलाज शुरू कर दिया. जिन दो महिलाओं का आरोपी ने कथित तौर पर इलाज किया था, उनके अलावा 2 और लोगों की हाल ही में मौत हो गई है. इसके बाद स्थानीय चिकित्सा अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और मामले में जांच जारी है.
एक टिप्पणी भेजें