छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

 सुकमा 21 जनवरी 2022/ भारत देश के आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोंटा के सभा कक्ष में विकासखंड स्तरीय वाद विवाद व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विकासखंड कोण्टा के विभिन्न संकुलों से संकुल स्तर पर चयनित 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने ‘‘लोकतंत्र या राजतंत्र‘‘ विषय पर वाद-विवाद किया। इसी प्रकार ‘‘इक्कीसवी सदी का युवा‘‘ विषय पर बच्चों ने निबंध लिखे।
स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोन्टा में आयोजित इस प्रतियोगिता में  शिक्षाविद सी.एच राजशेखर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस. के.दीप, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी पी.श्रीनिवास, खण्ड स्रोत समन्वयक महेन्द्र बहादुर सिंह, प्रधान अध्यापक सुशील श्रीवास, शशि कुमार एवं विभिन्न संस्थाओं से आये शिक्षक उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्रधान अध्यापक टी.श्रीनिवास वासु ने किया।
विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
आयोजित प्रतियोगिताओं में निबंध लेखन में प्रथम स्थान पर कुमारी जोसना सोड़ी कक्षा 12वीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंटा, द्वितीय स्थान-सोडी रमेश कक्षा बारहवीं डी ए वी पब्लिक स्कूल कोण्टा, एवं तृतीय स्थान पर कुमारी गिलेश्वरी निषाद कक्षा बारहवीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंटा रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में - कु.गजल कोरी डी ए वी पब्लिक स्कूल कोण्टा प्रथम स्थान, कु प्रीति बघेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दोरनापाल द्वितीय स्थान तथा सी.एच कृष, डी ए वी पब्लिक स्कूल कोण्टा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विपक्ष में प्रथम स्थान कु.मानसा पटेल डी.ए.वी पब्लिक स्कूल कोण्टा, द्वितीय स्थान डेबोरा मोरला डी.ए.वी पब्लिक स्कूल कोण्टा और तृतीय स्थान राजेश कट्टम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंटा ने प्राप्त किया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES