शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुवारा में गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें प्राचार्य श्री बीएल प्रजापति ने ध्वजारोहण किया तथा समस्त शिक्षकों ने गणतंत्र दिवस पर अपने अपने विचारों को विद्यालय के शैक्षणिक स्तर को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए विचार व्यक्त किए तथा विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया इस पावन पुनीत राष्ट्र दिवस पर श्री बीएल प्रजापति श्री वीके जैन श्री पीके जैन श्रीमती सुलोचना जैन श्री महेंद्र कुमार प्रजापति श्री मोती लाल अहिरवार श्री मनोज जैन श्री राजेश कुमार सेन श्री अशफान अली श्री नरेंद्र बहादुर खरे श्री नरेंद्र प्रजापति श्री लंपू लाल अहिरवार श्री जितेंद्र साहू श्री नंद किशोर अहिरवार श्री पवन असाटी श्री राजेंद्र अहिरवार श्री वीरेंद्र मिश्रा कुमारी पिंकी विश्वकर्मा श्री जानकी प्रसाद पुष्पक श्री गोरेलाल कोंदर श्रीमती अनीता कुजुर श्रीमती भगवती प्रजापति एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES