छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

 सुकमा 14 जनवरी 2022/ सुकमा जिला पशुधन विकास विभाग द्वारा पशुपालकों कों किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय किया जा रहा है। छ.ग शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन में पशुधन विकास विभाग द्वारा साप्ताहिक हाट बाजार में के.सी.सी. शिविर आयोजित कर पशुपालन से संबंधित हितग्राहियों का के.सी.सी. प्रकरण तैयार कर संबंधित बैंकों में प्रस्तुत किया जा रहा है। विगत दिवस कोंटा साप्ताहिक बाजार और कुकनार साप्ताहिक बाजार में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शासन द्वारा जारी कोविड-19 से बचाव हेतु दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है। इसके साथ ही अधिक से अधिक जन मानस तक इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए मेगाफोन की माध्यम से स्थानीय बोली भाषा में प्रचार सुनिश्चित किया जा रहा है। 
 कृषि विभाग, पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से अधिकाधिक पशुपालकों को के.सी.सी बनवाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही समस्त ग्रामों में कोटवार के माध्यम से मुनादी कर पशुपालकों प्रोत्साहित करने का कार्य भी किया जा रहा है। 
 उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.एस.जहीरूद्दीन ने बताया कि पशुपालकों को गौपालन हेतु 45,500.00 रूपए, बकरी/भेड़ पालन हेतु 28,908.00 रूपए, सूकर पालन हेतु 39,480.00 रुपए एवं मुर्गी पालन हेतु 10,000.00 रूपए का किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया जाएगा। पशुधन विकास विभाग जिला सुकमा जिले के समस्त पशुपालकों से अनुरोध करता है कि के.सी.सी. का लाभ लेने के लिए पशुपालक संबंधित नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था में संपर्क करें और साप्ताहिक हाट बाजार में शिविर में आकर भी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES