छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

रायपुर: राहुल गाँधी का बहुप्रतिक्षित छत्तीसगढ़ दौरा लगभग फाइनल हो गया है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है मगर अफसरों को तैयारी के निर्देश दे दिए गए हैं. राहुल 3 फरवरी को रायपुर आएंगे. पता चला है, देर रात तक या कल सुबह तक उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम आ जाएगा. राहुल गाँधी का साइंस कॉलेज मैदान पर कार्यक्रम होगा. वे राजीव गाँधी भूमिहीन मजदूर न्याय योजना का उद्घाटन करने के साथ इस योजना की पहली किश्त हितग्राहियो के खाते में ट्रांसफर करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. ऊपर से निर्देश मिलने के बाद सीआईडीसी के अधिकारी राहुल गाँधी के कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दिए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की शादी हो रही है. राहुल गाँधी वर-वधु को आशीर्वाद देने जाएंगे. अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार राहुल उसी दिन शाम को दिल्ली लौट जाएंगे.

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES