जिला ब्यूरो हृदेश कुमार

*न्यूज़ छतरपुर* जिले के नए शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र दुबे ने सोमवार को कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के साथ ही अपनी प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालते हुए मीडिया से कहा कि वर्तमान समय में हम सभी को कोविड से बचाव करना है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग 15 से 18 साल के आयु वर्ग वाले बच्चों के टीकाकरण में अहम भूमिका निभा रहा है। हमारी कोशिश होगी कि हम जल्द से जल्द सभी बच्चों का टीकाकरण पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण फिलहाल स्कूलों में 50 फीसदी क्षमता के साथ कक्षाएं चल रही हैं। भविष्य में शासन के निर्देशानुसार ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षण पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को समय पर शिक्षा मिले इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे। शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचें और बच्चों का अध्ययन सुनिश्चित करें,इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है जो पिछले दिनों शासन स्तर पर उनको जो शिकायतें की जांच मिली थी उसमें भी तेजी लाएंगे और शीघ्र ही वरिष्ठ कार्यालय उसकी रिपोर्ट देंगे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES