छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

खरसिया -  नगरवासी कर रहे पिछली टीम को याद

संक्रमण का यह तीसरा दौर है। वहीं प्रशासन की उदासीनता संक्रमण को फैलने में सहायक बन रही है। वर्तमान में जिस स्पीड से आंकड़े बढ़ते चले जा रहे हैं, इस बात को लेकर नगरवासी ना सिर्फ चिंतित हैं वरन् पिछली प्रशासनिक टीम एसडीओपी पीतांबर पटेल और एसडीएम गिरीश रामटेके को याद कर रहे हैं। जिन्होंने ऐसे दो दौरों को काबू करने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, जबकि वर्तमान प्रशासन द्वारा खानापूर्ति तक भी नहीं की जा रही।
उल्लेखनीय होगा कि 7 जनवरी को खरसिया ब्लॉक में 59 पॉजीटिव केस थे। वहीं 8 जनवरी को 89 पॉजिटिव केस हो गए। बुद्धिजीवियों की मानें तो प्रायः सभी घरों में सर्दी खांसी एवं बुखार से प्रभावित सदस्य मिल जाएंगे। यदि ऐसी ही स्थिति रही तो संक्रमण का विस्फोट होने से कोई नहीं रोक सकता। वहीं बे-सिर-पैर के प्रशासनिक नियमों के हवाले से साप्ताहिक बंद की छूट प्राप्त कर रेस्टोरेंट्स सब्जी मंडी एवं चौक चौराहों पर हर दिन सजती गुमटियों में कोरोना गाइडलाइन का खुला उल्लंघन होता रहता है। आम लोगों में ना तो मास्क के प्रति जागरूकता है और ना ही प्रशासन द्वारा आमजनों को जागरूक करने कोई प्रयास किया जा रहा है। रही बात सोशल डिस्टेंसिंग कि, तो वह सभी सरकारी कार्यालयों सहित बैंकों एवं पूरे बाजार में तार-तार हो रही है। वहीं प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है। जब नगर में पदभार ग्रहण किया गया तब महज़ एक मर्तबा खरसिया एसडीओपी की उपस्थिति नगरवासियों ने देखी थी। वहीं एसडीएम के दर्शन के लिए तो उनके दफ्तर के चक्कर ही लगाने जरूरी हैं। ऐसे में अनियंत्रित होता संक्रमण आमजनों के लिए त्रासदी बन सकता है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES