//जिला ब्यूरो हृदेश कुमार//

भाजपा प्रदेश मंत्री ललिता यादव पहुंची देरी गांव के किसानों के बीच एवं जानी समस्याएं


न्यूज़ छतरपुर  जिले में हुई बर्षा एवं ओलावृष्टि को लेकर आज भाजपा प्रदेश मंत्री ललिता यादव देरी गांव के किसान की हुई फसल में नुकसान को देखने पहुंची एवं उन्होंने किसानों को धाधस बताते हुए कहा आप लोग सभी सब्र रखें भारतीय जनता पार्टी हरदम किसानों के साथ काम करती आई है प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा है कि 7 दिन में किसानों को मुआवजा राशि पहुंचाई जाए
जिस हेतु आज हमने छतरपुर  जिला कलेक्टर संदीप जीआर जी से बात करते हुए कहा है कि इतनी जल्दी राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी जांच नहीं कर सकते हैं ड्रोन कैमरे से जांच कर मुआवजा की कार्रवाई 7 दिवस के अंदर पूरी की जाए इस हेतु हमने उच्च अधिकारियों को बुलाकर जांच करवा रही हूं
उचित मुआवजा दिलाया जाएगा एवं किसानों के बीच रहने वाली यह आपकी ललिता है जिसे जमीनी स्तर का एवं किसान के परिश्रम का अच्छे से मालूम है किसान की मेहनत खेत पर और सैनिक की मेहनत एक सीमा पर होती है
परंतु आज जो किसानों के ऊपर बिपता आई है वह प्राकृतिक आपदा है भगवान से किसी को नहीं बचाया जा सकता है परंतु हमारी भारतीय जनता पार्टी  उसमें सभी किसानों के कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे और किसान को आंच नहीं आने देंगे

इस मौके पर प्रदेश मंत्री ललिता यादव, सीईओ जनपद मजहर अली, राजेंद्र सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष, राजस्व अधिकारी, नायब तहसीलदार अभिनव शर्मा, देरीगांव के सरपंच कौशलेंद्र राजा, सेक्रेटरी, एवं राजू यादव जिला मंत्री किसान मोर्चा सहित देरी गांव के किसान मौजूद रहे


Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES