छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को जाना लोगों ने छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से
----------------------------------------------------
रायगढ़, 3 जनवरी 2022/ राज्य शासन के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार की उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन आज सारंगढ़ के भारत माता चौक में किया गया। प्रदर्शनी के माध्यम से योजनाओं के संबंध में जानकारी लेने बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं स्कूली बच्चों ने रूचि दिखाई। जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित विकास छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न शासकीय योजनाओं के पत्रिका एवं ब्रोशर, पाम्पलेट का नि:शुल्क वितरण किया गया।
       छायाचित्र प्रदर्शनी देखने आए लोगों ने प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को आमजनों तक पहुॅचाया जा रहा है। जो राज्य शासन की एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को संकलित कर छायाचित्र विकास प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित की जा रही है। जो बच्चों के सामान्य ज्ञान बढ़ाने में मददगार साबित होगी। उन्होंने प्रदर्शनी को बच्चों के अलावा आम नागरिकों के लिए भी उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया। फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना एक अच्छी पहल है। इसी तरह अनेक लोगों ने भी छायाचित्र विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रदर्शनी को उपयोगी एवं सार्थक बताया।
राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित पत्रिकाओं का किया गया नि:शुल्क वितरण
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन की मासिक पत्रिका जनमन एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी वाले पाम्पलेट, ऐतिहासिक जीत को सलाम, आदिवासी हित सबसे आगे से संबंधित पॉकेटबुक का नि:शुल्क वितरण किया गया।छायाचित्र प्रदर्शनी में आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं-राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, लोक परम्पराओं और संस्कृति का उजास, आधुनिक शिक्षा से आसमान छुएंगे नवनिहाल, राम गमन पथ, धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, संसाधनों के वैल्यू एडिशन से औद्योगिक विकास, जल जीवन मिशन, नई प्रशासनिक इकाईयों की शुरूआत, जनसशक्तिकरण से आर्थिक विकास और सिंचाई परियोजना का विकास, ब्याज मुक्त, कृषि ऋण योजना आदि योजनाओं से संबंधित उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है। इस मौके पर सारंगढ़ क्षेत्र एवं आसपास ग्रामीण इलाकों के बड़ी संख्या में महिला-पुरूष एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES