छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

जगदलपुर, 26 जनवरी 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने दो जगदलपुर प्रवास के  दौरान  आज  दंतेश्वरी मंदिर के सामने स्थित राजा रुद्र  प्रतापदेव्  टाऊन क्लब और वाचनालय का लोकार्पण किया, जिसका जीर्णोद्धार और नवीनीकरण का कार्य लगभग 43 लाख रुपए की लागत से किया गया है।
इस दौरान उन्होंने हल्बी एवं गोंडी भाषा में प्रकाशित पुस्तक बालीफूल का विमोचन किया। इसके अलावा उन्होंने बस्तर की पारंपरिक लोककथा पर बनने वाली फिल्म मुंदरा मांझी की शूटिंग का क्लैप देकर शुभारंभ भी किया। श्री बघेल ने कोरोना काल मे बेहतर शैक्षणिक दायित्वों का निर्वहन करने वाले 36 शिक्षकों को भी शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर इस अवसर पर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने टाऊन क्लब का अवलोकन कर नवीनीकरण के कार्य की सराहना की। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधि एवं युवोदय के वालंटियरों के साथ बस्तर के पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु किए जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर सांसद श्री दीपक बैज, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन, विधायक चित्रकोट श्री राजमन बेंजाम, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, क्रेडा के अध्यक्ष श्री मिथलेश स्वर्णकार, मछुवा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री एमआर निषाद एवं संभगायुक्त श्री श्याम धावड़े, आईजी श्री सुंदरराज पी,  कलेक्टर श्री रजत बंसल,  वरिष्ठ पुलिश  अधीक्षक श्री जितेंद्र मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES