दंतेवाड़ा, 21 जनवरी 2022। बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकासखण्ड कुआकोण्डा अन्तर्गत नहाड़ी ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठाया। सुदुरवर्ती ग्राम होने के कारण बड़ी संख्या में चिकित्सकों की उपस्थिति से ग्रामीण अत्यंत खुश नजर आए। लगभग 200 से अधिक ग्रामीणों का उपचार कर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया तथा मलेरिया एंव रक्त की जांच की गई। शिविर में आये कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराने के लिए भेजा गया। बच्चों की गंभीरता को देखते हुए तत्काल दो बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुआकोण्डा के पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को विभाग कि योजनाओं से अवगत कराया गया। कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अनिवार्य टीकाकरण के साथ-साथ जरूरी स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। शिविर स्थल पर ही 11 हितग्राहियों को कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज लगाई गई। शिविर में आये हुए मितानिन एवं आंगनबाडी कार्यकताओं को अनिवार्य स्वास्थ्य की योजनाओं को बारे में अवगत कराकर अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. शर्मा ने बताया है कि ऐसे सुदुरवर्ती ग्रामों में माह में 02 बार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन का लक्ष्य रखा जायेगा ताकि जिले के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। उक्त शिविर में जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभमित दलाल, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिमा सवटे, खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी मालती नैताम, आर.एम.ए. भुनेश्वर वर्मा, आर.एच.ओ विनिता दास, सुनिल भास्कर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत नहाड़ी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजनऐसे सुदुरवर्ती ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन व अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य:-डॉ. जी.सी.शर्मा
Bundelidarshan.in
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें