जिला ब्यूरो हृदेश कुमार

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी छतरपुर को उनके मनमाने स्वेच्छारितापूर्ण रवैया,दोहरे मापदंड एवं भ्रष्टाचार में निलंबित किए जाने एवं प्रभारी बदलने को लिखा पत्र


*न्यूज़ छतरपुर* सूत्रों से मिली जानकारी बैंक की प्रिंटिंग जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा कराई जानी है। एस के शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी छतरपुर ने गुपचुप तरीके से निविदाएं निकाली है एवं जिस प्रिंटिंग प्रेस वाले से उनकी सांठगांठ है, उस प्रिंटिंग प्रेस वाले के द्वारा अन्य प्रिंटिंग प्रेस वालों को पैसे देकर खरीद लिया गया है ताकि मन मुताबिक दरों पर प्रिंटिंग करा कर मनमाफिक कमीशन खाया जा सके। 7000000 रुपय ठिकाने लगाए जाने के लिए गोपनीय तरीके से पूरी प्रक्रिया अपनाकर अपने पसंदीदा प्रिंटिंग प्रेस को कार्य सौंपा जा रहा है तो वही दिनांक 07/12/2021 को कार्यालय कमिश्नर सागर संभाग द्वारा संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी छतरपुर को उनके मनमाने स्वेच्छारितापूर्ण रवैया,दोहरे मापदंड एवं भ्रष्टाचार में निलंबित किए जाने एवं प्रभारी बदलने को लिखा पत्र।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES