मुम्बई - पंजाब में अगले महीने विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होनी है. सभी पार्टियां इसके लिए जोर आजमाइश कर रही हैं. इस बार राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस (INC) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच कड़ी जंग देखने को मिल रही है. इसी बीच अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने पंजाब की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल पंजाब की मोगा सीट से सोनू सूद की बहन मालविका सूद (Malvika Sood) कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रही हैं. सोनू उनके लिए लगातार प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी से राज्य में सीएम कैंडिडेट घोषित करने की मांग की है. उन्होंने यह भी बताया कि कौन सा नेता सबसे बेहतर उम्मीदवार है.सोनू सूद ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को जल्द से जल्द पंजाब में पार्टी के सीएम चेहरे का एलान कर देना चाहिए. इससे लोगों को स्पष्टता मिलेगी और पार्टी को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है. सोनू सूद ने कहा कि चरणजीत सिंह 'चन्नी' इस वक्त सबसे बढ़िया विकल्प है और पार्टी को उन्हें सीएम कैंडिडेट बनाना चाहिए. सोनू सूद ने कहा कि चुनावों में वक्त काफी कम बचा है, ऐसे में नया चेहरा उतारना परेशानी का सबब बन सकता है. हालांकि उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू की भी काफी तारीफ की और उन्हें शानदार नेता बताया. सोनू सूद से जब आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते. लेकिन भगवंत मान आम आदमी पार्टी के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं और ऐसे में उनका सीएम कैंडिडेट घोषित करना चौंकाने वाला फैसला नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पंजाब की मोगा सीट पर कांग्रेस अच्छी स्थिति में है.जब सोनू सूद से राजनीति में आने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल वे छत्तीसगढ़ तेलंगाना समेत कई राज्यों में हॉस्पिटल और वृद्ध आश्रम बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसके अलावा भी कई तरीके से लोगों की मदद कर रहे हैं. फिलहाल वे चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन भविष्य में राजनीति में आएंगे. उन्होंने संकेत दिए कि वे अगले विधानसभा चुनावों में राजनीति में एंट्री कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
एक टिप्पणी भेजें