जिला ब्यूरो हृदेश कुमार
हत्या कर लाश का सर धड़ से अलग करने वाले दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में
न्यूज महाराजपुर *उपपुलिस महानिरीक्षक विवेक राज सिंह, पुलिस अधीक्षक अनिल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल, खजुराहो के मार्गदर्शन में बड़ी कार्यवाही
महाराजपुर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे पुलिस टीम के साथ पकडे दो ईनामी बदमाश
उपपुलिस महानिरीक्षक महोदय विवेक राज सिंह़,श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सचिन शर्मा , के कुशल नेतृत्व मे एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिक्रम सिंह एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी.मनमोहन सिंह बघेल के कुशल मार्गदर्शन में थाना महाराजपुर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे एवं पुलिस टीम के द्वारा अप0क्र0 146/20 धारा 302,201 भादवि के करीब डेढ साल से फरार आरोपी राहुल पिता राकेश चौरसिया उम्र 23 साल निवासी महाराजपुर एवं आरोपी खुब्बी उर्फ खूबचंद पाल पिता मोहन पाल उम्र 28 साल निवासी महाराजपुर को गिरफ्तार किया है । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा आरोपीगणो की गिरफ्तारी हेतु 5-5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था
उक्त दोनो आरोपी गिरफ्तारी से लुकछिप कर बच रहे थे ज्ञातव्य है कि घटना दिनांक 20 जुलाई 2020 को राजनगर रोड पर नाऊ के पहाडिया के पास ग्राम पुतरी रोड के किनारे एक हल्का नीले रंग की प्लाास्टिक की बोरी में एक लास पडी मिली बोरी लोहे की पतली तार से बधी हुई बोरी में सिंर नही था बेरहमी से सिंर काटकर लास को बोरी में भरकर फेका गया सिंर अलग जगह फेका गया था
जिस पर अप0क्र0 146/2020 धारा 302,201 ता0हि0 का अज्ञात आरोपियो के बिरूध कायम कर विवेचना में लिया गया था जिसका खुलासा कर मामले में एक आरोपी महेश चौरसिया को पहले ही जेल भेज दिया गया था, दो अन्य आरोपी की तलास की जा रही थी, आज दोनो शेष आरोपियो को गिरफ्तार किया तो आरोपियो द्वारा साथी महेश चौरसिया के साथ मिलकर महेश चौरसिया के कुआ पर मृतक बाबू उर्फ चौरंगा उर्फ चंद्र शेखर चौरसिया निवासी महोबा की हत्या करना स्वीकार किया जिन्हे न्यायालय पेश किया गया
न्यायालय व्दारा दोनो आरोपियो को जेल भेज दिया है आरोपी राहुल चौरसिया के पास से घटना में प्रयुक्त लोहे का बका एवं आरोपी खुब्बी पाल के पास से मृतक की मो.सा.जप्त की गई है
इस उल्लेखनीय कार्यवाही में निरीक्षक अभिषेक चौबे, उपनिरी.सुरेन्द कुमार दुवे,सउनि हरिशचंद यादव,आर.452 दीपक मिश्रा,आर.270 दीपक दांगी,आर.927 ब्रजेश ,आर.239 रावेन्द तिवारी की मुख्य भूमिका रही है
एक टिप्पणी भेजें