छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

महासमुंद 20 जनवरी 2021/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम पहुंचकर गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। उपस्थित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विगत गणतंत्र दिवस समारोह की भी जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने साफ-सफाई, साज-सज्जा, अतिथियों, मीडिया आदि के बैठक व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि माइक, साउंड सिस्टम गुणवत्तापूर्ण हो इस बात का खास ख्याल रखें। पंडाल गरिमा युक्त हो इसका भी ध्यान रखा जाए। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने समारोह के मुख्य अतिथि के आगमन द्वार, पार्किंग, स्टेज आदि भी देखी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक, अतिरिक्त कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री भागवत जायसवाल, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री एस.आर. सिन्हा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारतीय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES