खरसिया। गुलाब की सी जिंदगी को आजादी की आहुतियों में तब्दील करने वाले अमर जवान हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर भाजपा ने नतमस्तक होकर अपना आभार व्यक्त किया।
महज 19 साल की उम्र में देशभक्ति का जज्बा रखने वाले अमर शहीद हेमू कालानी ने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे। वहीं 21 जनवरी 1943 को क्रूर अंग्रेजों ने उन्हें फांसी पर लटका दिया था। बलिदान दिवस पर भाजपाइयों ने शुक्रवार को उन्हें नमन एवं पुष्पाहार अर्पित किया।
नगर मंडल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, महामंत्री विजय शर्मा, पूर्व पार्षद सोनू अग्रवाल, जिला भाजयुमो कार्यसमिति सदस्य मनीष रावलानी, युवा मोर्चा महामंत्री सौरभ अग्रवाल, साहिल शर्मा चीनू एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें