जांजगीर-चांपा, 26 जनवरी, 2022/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने जिला कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। श्री शुक्ला ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों,कर्मचारियों सहित जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर डॉ आराध्या राहुल कुमार, संयुक्त कलेक्टर श्री आरपी आचला, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमित गर्ग सहित विभिन्न शाखाओं के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर डॉ आराध्या राहुल कुमार सहित अधिकारियों-कर्मचारियों ने देशभक्ति गीत के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें