छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

दुर्ग - दुर्ग के गनियारी शिवनाथ नदी एनीकट में एक 25 वर्षीय युवक का शव पानी में डूबा हुआ मिला। मृतक की पहचान विकास गुप्ता पिता आनंदी प्रसाद गुप्ता (25 वर्ष) के रूप में हुई है। वह वैशाली नगर थाना अंतर्गत रामनगर के राजीवनगर का रहने वाला है। युवक रामनगर से गनियारी कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई, इसका पता लगाने के लिए पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी सीताराम ध्रुव ने बताया 22 जनवरी की सुबह 7 बजे उन्हें सूचना मिली की गनियारी शिवनाथ नदी एनीकट में एक युवक का शव पानी में डूबा हुआ पड़ा है। युवक काले रंग की टीशर्ट और जींस पैंट पहने हुए है। उसके पैर में में चप्पल भी है और दाहिने हाथ की बीच उंगली पर कछुआ की आकृति में अंगूठी है और स्टील का चूड़ा पहना है। उसके दाहिने हाथ की कलाई में वीडी लिखा है। पुलिस ने डीलेश्वर देशमुख निवासी डांडेसरा की रिपोर्ट पर मर्ग कायम किया और मर्ग जांच कर शव को पीएम के लिए भेजा।
पूछताछ में मृतक के पिताजी आनंदी प्रसाद और परिजन सोनू साह ने शव की शिनाख्त विकास गुप्ता के रूप में की। मृतक घटना स्थल क्या करने गया था और वह अचानक बिना किसी झगड़ा कैसे पानी में डूबा इसके लिए परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। खबर लिखे जाने चार लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। परिजनों ने बताया कि विकास लाल लकड़ी मिल रामनगर में काम करता था। उसने चार साल पहले लव मैरिज किया था। उसकी डेढ़ साल की एक बेटी है। घऱ में तीन भाई हैं, जिसमें वह सबसे छोटा था। विकास काफी सरीफ और अपने काम से काम रखने वाला था। शुक्रवार सुबह 8.30 बजे काम में जाने के लिए बिना खाए निकला था। थोड़ी देर बाद पत्नी ने कॉल किया तो मोबाइल बंद बताया। पत्नी इसके बाद पता लगाने मिल गई तो वहां बताया गया कि विकास काम पर ही नहीं आया है। इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES