//शहडोल से जिला ब्यूरो चीफ सुनील द्विवेदी की रिपोर्ट//

बी आर सी समन्वयक के कमीशन कारनामे की पोल खोलता वीडियो हुआ वायरल

प्रधानमंत्री मोदी पर भी लगाया कमीशन लेने का आरोप

लोकशन:- जयसिंहनगर
(मध्यप्रदेश)


ताजा मामला शहडोल जिले के जयसिंहनगर जन शिक्षा केन्द्र का है। जहा वायरल हो रहे वीडियो ने बी आर सी समन्वयक ब्रह्मानंद श्रीवास्तव जयसिंहनगर के कमीशन खोरी की पोल खोलने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ। 
वायरल वीडियो में स्पस्ट दिखाई दे रहा है कि बालिका छात्रावास में सामग्री खरीदने के लिए जब एक पक्ष साफ साफ किसी भी तरह का कमीशन देने से इंकार करता है तो बी आर सी समन्वयक कमीशन की बात करते है और यह भी कहते नजर आ रहे है कि ऊपर तक सबको देना पड़ता है
यही नही बी आर सी समन्वयक जयसिंहनगर ब्रह्मान्द श्रीवास्तव अपनी बातों से वायरल वीडियो में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कमीशन के दायरे में लपेटते दिखाई दे रहे है। गौरतलब है कि जयसिंहनगर में जन शिक्षा केन्द्र में पदस्थ बी आर सी समन्वयक ब्रह्मानंद श्रीवास्तव अपनी कार्यशैली की वजह से कई बार सुर्खियों में रहे है जिनकी शिकायते उच्च अधिकारियों तक हुई है। 

अब देखना होगा कि वायरल वीडियो में बी आर सी समन्वयक जयसिंहनगर की कमीशन खोरी का खेल उजागर होने के बाद क्या वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा किसी तरह की निष्पक्ष कराई जाएगी।  


Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES