छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

नारायणपुर 26 जनवरी 2022 - गणतंत्र दिवस समारोह में केशकाल विधायक श्री संतराम नेताम ने पढ़ई तुंहर दुआर अंतर्गत बेहतर कार्य कर रहे शिक्षकों एवं अपने कर्तव्यों का बेहतर क्रियान्वयन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया। इनमें नारायणपुर विकासखंड के शिक्षिका श्रीमती बृजेश्वरी रावटे, श्रीमती रंजीता नाग, श्रीमती कविता हिरवानी, श्रीमती राधा धृतलहरे, श्रीमती शकुन्तला साहू, कु रूचि साव, शिक्षक श्री केएल देवांगन, श्री ग्वालसिंह ठाकुर, श्री परमानंद नाग, श्री नारायण देवांगन, श्री लिलेश साहू, श्री पवन नाग, श्री प्रेम कुमार सारथी, श्री खोखन भद्र, श्री विष्णुलाल गोटा, श्रीमती रामे नेताम, श्रीमती किरण नेताम, श्रीमती पुष्पा सहारे, शामिल है। इसी प्रकार ओरछा विकासखंड के शिक्षक श्री कन्हैया लाल मांझी, श्री देवाशीष नाथ, श्रीमती संतोष पात्र, श्री लोकनाथ सोनवानी, श्री हेमन्त बाम्बोडे, श्रीमती गायत्री पटेल, श्री अश्वन कुमार सोरी, कु सविता यादव, श्री ओम प्रकाश पटेल, श्रीमती भाग्यलता पात्र, श्रीमती सोनसाय नेताम, श्री कारूराम नुरेटी, श्री प्रदीप कुमार सोरी, श्रीमती खेमेश्वरी देवांगन, श्री गोपाल प्रसाद देवांगन, श्रीमती अनुजा कर्मा, श्री प्रदीप कुमार मिस्त्री और श्री अनिल तिवारी को पढ़ई तुंहर दुआर अंतर्गत बेहतर कार्य करने के फलस्वरूप शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 
इसी प्रकार अपने कर्तव्यों का बेहतर क्रियान्वयन करने वाले जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को महिला एंव बाल विकास विभाग की श्रीमती स्वाति सांगरवंशी, कृषि विज्ञान केन्द्र की सुश्री आंचला नाग, नगर पालिका की श्रीमती मंजू बघेल, स्वास्थ्य विभाग की कु पल्लवी जयसवाल, श्री जयराम मंडावी, श्रीमती सम्पती देहारी, श्री गजेन्द्र पात्र, जनपद पंचायत नारायणपुर के श्री मोहित नुरेटी, श्री कैलाश, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र के डॉ जीवन लाल नाग, शिक्षा विभाग के उच्च श्रेणी शिक्षक श्री नारायण प्रसाद साहू, श्री यतीन्द्र कुमार नाग, श्री जयप्रकाश देहारी, पुलिव विभाग के श्री रितेश कंवर, श्री आज्ञा प्रसाद साहू, श्री राजकुमार नेताम, श्री रामसिंह कोर्राम, और श्री हीरासिंह धनेलिया सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान परेड कमांडल श्री दीपक साव और परेड टू आईसी श्री विकास देशमुख को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES