//तहसील ब्यूरो चीफ मनीष लोधी के साथ रविंद्र आठिया की रिपोर्ट//

मडदेवरा में भी गिरे बारिश के साथ जमकर ओले

मडदेवरा=
मडदेवरा में भी गिरे बारिश के साथ जमकर ओले आप को बता दे कि बकस्वाहा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मडदेवरा एवं कई ग्रामो में भी बारिश के साथ ओलाबृष्टि हुई जो बडे बडे अकार थे जिस किसानो की फसल खराब हो गयी है वही बता दे कि लगातार चार दिनो से गिर रहा पानी  वही आज बारिश के अत्याधिक ओलाबृष्टि हुई जिसमे किसानो की फसल खराब हो गई
 ओर किसानो के मुँह पर मसूमी सी छा गई  जिसमें कुछ किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि फसलों के लिए 20 से 30 % में नुस्कान हो गया है हालांकि चार दिनों से बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही अगर ऐसी ही बारिश होती रही तो  किसानों की फसलें पूरी बर्बाद हो जाएंगे, जिसमें बक्सवाहा की सभी तहसील मे जामके  बारिश हुई 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES