छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
बलरामपुर / कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने आज 73वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन प्रांगण में प्रातः 07.30 बजे ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगान का गायन किया तथा भारत माता की जय व गणतंत्र दिवस अमर रहे’ के नारे लगाये। इसके उपरांत कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ परिसर स्थित महात्मा गांधी एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित सादगीपूर्ण कार्यक्रम में अधिकारियों-कर्मचारियों ने सभाकक्ष में राज्यगीत व देशभक्ति गीतों की मनोरम प्रस्तुति दी। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए इसके महत्व को रेखाकिंत किया। उन्होंने संविधान के निर्माण तथा इसके लागू होने तक की पूरी प्रक्रिया एवं संघर्ष की जानकारी साझा की। इस दौरान कलेक्टर श्री कुमार ने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
एक टिप्पणी भेजें