लिमदरहा में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की प्रशंसा की
कोण्डागांव, 25 जनवरी 2022/* सोमवार को छत्तीसगढ़ उद्योग विभाग के संचालक अनिल टुटेजा ने कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं नारायणपुर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के साथ टाटामारी एवं मांझिनगढ़ का दौरा किया। जहां उन्हें टाटामारी एवं मांझिनगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे हैं प्रयासों के संबंध में जानकारी दी गई। इसके पश्चात मंगलवार को सुबह-सुबह वे लिमदरहा मिडवे रिजॉर्ट पहुंचे जहां उन्होंने लिमदरहा मिडवे में बनाए गए रेस्टोरेंट्स एवं रिजॉर्ट कॉटेज को देखा साथ ही बनाए गए रिसोर्ट में की गई व्यवस्थाओं तथा व्यावसायिक कांपलेक्स के आसपास लैंडस्कैपिंग के कार्य को देखा। जहां उन्होंने रेस्टोरेंट्स की बेहतरीन डिजाइन एवं उसकी सुंदरता की प्रशंसा करते हुए किए जा रहे निर्माण कार्यों की भी प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने झील के चारों ओर भ्रमण करते हुए इस स्थल के प्राकृतिक सौंदर्य की भी प्रशंसा की साथ ही पूरे मिड वे के थ्री-डी डिजाइन को भी देखा और बैठने की व्यवस्था एवं कॉटेज निर्माण की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर डीएफओ टीएस ठाकुर, आरईएस एसडीओ सचिन मिश्रा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें