// ब्यूरो रिपोर्ट//
पंडित विजय गौतम बने मध्य प्रदेश सर्व विप्र महा संगठन युवा इकाई के जिला अध्यक्ष
सागर। मध्य प्रदेश सर्व विप्र महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सुखदेव मिश्रा ने महा संगठन के जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा राजू मिश्रा की अनुशंसा पर पूर्व पार्षद विजय गौतम(विक्की) को महा संगठन में युवा इकाई का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है प्रदेश अध्यक्ष द्वारा विप्र जनों की उपस्थिति में पंडित विजय गौतम को नियुक्ति पत्र सौपते हुए कहा कि श्री गौतम जिले में महा संगठन को मजबूत कर अधिक से अधिक युवा संगठन से जोड़ेंगे साथ ही सामाजिक कुरीतियों जैसे नशा,दहेज,आदि के मामले में लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास करेंगे।
और जिले में सामाजिक गतिविधियां तेज कर संगठन को सशक्त बनाएंगे।इस अवसर पर विजय गौतम ने प्रदेश अध्यक्ष सहित वरिष्ठ जनों का आभार जताते हुए कहा कि मैं पूरी निष्ठा से जिले भर में संगठन को आप सब के मार्गदर्शन में मजबूत करने का कार्य करूंगा और अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोडूंगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा,राजू मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष मकरोनिया नरेंद्र तिवारी,पंडित राकेश गौतम,राजेश दुबे पामाखेड़ी, विजय दुबे,अतुल तिवारी,अमित मिश्रा,दुष्यंत चौबे अंकित नगायच,बृजेश चौबे निक्की नगाइच,प्रशांत दुबे,सोनू गौतम,मंटू पाठक,उमेश पांडे हरीश पांडे, अमित पांडे,राहुल दुबे,पूर्व पार्षद राजा रिछारिया आदि ने श्री गौतम को नियुक्ति पर बधाई दी।
एक टिप्पणी भेजें