छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

गौरेला पेंड्रा मरवाही -👉 *अलग-अलग मामले में 4 आरोपियों से कुल 15 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं शराब बनाने का बर्तन तथा  बिक्री रकम जब्त*

👉 *एक आरोपी से 270 ग्राम गांजा जप्त एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही*

****जिले में अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के  उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक गौरेला पेंड्रा मरवाही श्री त्रिलोक बंसल द्वारा निर्देशित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगावकर के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना गौरेला थाना पेंड्रा एवं थाना मरवाही क्षेत्र में अवैध शराब की पतासाजी कर रेड  कारवाही किया गया। जिस के परिपालन में टीम द्वारा सूचना संकलन कर नशीले पदार्थ बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही   किए,  जिसमें ग्राम  अंजनी में दबिश देकर १)  राकेश करसायल पिता  दयाराम करसायल उम्र 32 वर्ष के पास से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं शराब बनाने की बर्तन एवं  बिक्री रकम  ₹200 जप्त कर थाना गोरेला मैं अपराध क्रमांक 10/22 धारा 34 दो 59 क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया ।
👉 **** इसी प्रकार ग्राम अंजनी में ही  आरोपी बंधु  भैना पिता फत्तू लाल उम्र 34 वर्ष निवासी अंजनी के पास से कुल 7 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं  बिक्री रकम ₹200  जप्त कर  आरोपी के विरुद्ध थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 11/22 धारा 34(2) 59 क आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है 
,👉 **** इसी प्रकार ग्राम मड़ना में  आरोपिया  बचन बाइ बेवा जयपाल मानिकपुरी उम्र करीब 55 वर्ष निवासी मड़ना थाना गौरेला के पास से करीब 2 लीटर कच्ची  महुआ शराब जप्त कर थाना गौरेला  में अपराध क्रमांक 12/22  धारा 34 एक क आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है

👉*** थाना पेंड्रा मैं अपराध क्रमांक 16/22 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट में आरोपी हीरा लाल साहू पिता बुद्धू राम साहू उम्र 48 वर्ष निवासी चौबे पारा पेंड्रा के पास से  270 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES