रायपुर: मुखबीर से सूचना मिला की राजेश सचदेव घूम घूम कर मोबाइल में सट्टा खिला रहा है की सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी राजेश सचदेव पिता दयाल दास सचदेव उम्र 42 वर्ष पता लक्समी नगर पंडरी को मोबाइल में सट्टा खिलाते पकड़ा गया.आरोपी के कब्ज़े से नगदी रकम 3310 रु. एवं एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध थाना पंडरी में अपराध क्र. 22/22 धारा 4(क ) जुआ एक्ट की कार्यवाही की गयी. आरोपी के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही की गयी.
छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
एक टिप्पणी भेजें