छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

महासमुंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्बूलकर तथा अनुविभागीय अधिकारी श्री कपिल चंद्रा के निर्देशन पर आज दिनांक 07/01/2022 को थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 04/2022 धारा 454 ,380 भादवि एवं थाना बागबाहरा में  अपराध क्रमांक 05/2022 धारा 379 भादवि एवं थाना पटेवा के अपराध क्रमांक 08/2022 धारा 379 भादवि में चोरी गये क्रमश: मो0सा0 बजाज सीटी 100 क्रमांक सीजी 06  जीएच 7929 एवं मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG 13 UJ 8434 तथा मोटर सायकल सीडी डीलक्स  क्रमांक CG 06 D 2993 को  आरोपीगण 01  सुनील चंद्राकर पिता बलभद्र चंद्राकर उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नं 04 बाजारपारा खरियार रोड  थाना खरियार रोड  जिला नुआपाडा  उडिसा,  02  पुरूषोत्तम यादव  पिता‍ भि‍मो यादव उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड नं 04 भीमखोज थाना खल्लारी जिला महासमुंद को पुछताछ करने पर संयुक्त कब्जे से उक्त तीन नग मोटर सायकल को जप्तम कर कब्जा पुलिस लिया गया है।  आरोपीगण द्वारा  अपराध कबुल करने पर जुडिशियल रिमाण्ड  पर  न्यायालय पेश किया गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ‍निरीक्षक दीपेश जायसवाल, सउनि बिसाली राम ध्रुव, प्रआर सम्पत महापात्र, आरक्षक राकेश दीवान, एकलब्य बैस, सायबर सेल के प्रआर श्रवणदास, आर दिनेश साहू, वीरेंद्र नेताम, कामता आवडे, अभिषेक सिंह  का विशेष योगदान रहा।
01 थाना बागबाहरा अपराध क्रमांक 04/2022 धारा 454 ,380 भादवि में जप्त  मो0सा0 बजाज सीटी 100 क्रमांक सीजी 06  जीएच 7929 कीमती 15000/  रूपये ।
02 थाना बागबाहरा अपराध क्रमांक 05/2022 धारा 379 भादवि में जप्ति मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG 13 UJ 8434 कीमती 25000/ रूपये 
03 थाना पटेवा अपराध क्रमांक 08/2022 धारा 379 भादवि में जप्तज मोटर सायकल सीडी डीलक्स  क्रमांक CG 06 D 2993 कीमती 8000/रूपये ।   कुल मशरूका 48000 रूपये।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES