//अभिषेक नामदेव बमीठा खजुराहो//
करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत
चंद्रनगर भियंताल रोड पर यादव कालोनी में डीपी से करंट लगने से मोहन यादव की भैंस की हुई मौत इसके अलावा दो अन्य ओर भी भैंसों की मोत पहले हो चुकी हैं जो कि मोहन यादब की ही थी आखिर कब तक चलेगी ऐसी लापरवाही, आखिर कोन है इन घटनाओं का जिम्मेदार!
मोहन यादव का कहना है जब तक डीपी के तार खुले पड़ेगे तो ऐसी घटना घटती रहेगी इसलिए मेरा निवेदन है कि यहां से डीपी हटवा दी जाए कभी भी घटना को बड़े अंजाम दे सकती है अपना घर बेचकर भाग जाएं हम तो बिना मारे मर जाएंगे हमारे पास जानवर नहीं रहेंगे हम कैसे अपना भरण-पोषण कर पाएंगे
एक टिप्पणी भेजें