छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

उद्योग के सफल क्रियान्वयन से प्रति माह लगभग 30 हजार रूपये की हो रही आमदनी
-----------------------------------------------------
रायगढ़, 1 जनवरी2022/ पुसौर विकास खण्ड के जकेला ग्राम पंचायत की जयश्री प्रधान आज जिले भर में किसी पहचान की मोहताज नही है। वह अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय से आज एक सफल उद्यमी के रूप में पहचानी जा रही है। पूर्व में जय श्री प्रधान केवल एक गृहणी के रूप में घर के कार्यो में व्यस्त रहती थी तथा अपने दो शिक्षित बेटों के रोजगार के लिए चितंन मनन करती रहती थी। स्वरोजगार के अवसर के लिए जयश्री प्रधान सही समय और मौके का तलाश में थी।
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड जिला रायगढ़ द्वारा योजना के तहत रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके बारे में श्रीमती जयश्री प्रधान को पता चला तो उन्होंने खादी ग्रामउद्योग बोर्ड रायगढ़ के सहायक संचालक श्री ए.आर.प्रधान सेे योजना की जानकारी ली। उनसे मिले मार्गदर्शन से उन्होंने स्व-रोजगार शुरू करने का निश्चय किया। श्रीमती जयश्री प्रधान ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में आनलाईन फार्म प्रस्तुत कर फ्लाई एश बिम्स उद्योग स्थापना हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। जिसके लिये उन्हे उद्योग स्थापना हेतु 25 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत हुआ जिसमें उन्हे शासन के नियम अनुसार 8.75 लाख रूपये का अनुदान राशि प्राप्त हुआ। प्रतिभा की धनी तथा अपनी कड़ी मेहनत और लगन से वर्तमान में श्री जयश्री प्रधान द्वारा जय लक्ष्मी फ्लाई एश ब्रिक्स उद्योग का संचालन कर रही है। जिससे स्थानीय स्तर पर फ्लाई एश से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में सहयोग कर रही है। साथ ही इससे आय अर्जित कर अपने तथा परिवार की आर्थिक तथा सामाजिक स्थिति को और अधिक मजबूती प्रदान कर रही है। पूर्व में जहॉ उनके पुत्र बेरोजगार थे, वे भी अपने माता के उद्योग में अपना सहयोग दे रहै है। फ्लाई एश ब्रिक्स उद्योग स्थापना से जयश्री प्रधान स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रही है। वर्तमान में उद्योग के सफल क्रियान्वयन से उन्हे प्रति माह लगभग 30 हजार रूपये शुद्ध आय हो रहा है। आज श्रीमती जयश्री प्रधान स्थानीय महिलाओं के लिए मिसाल बनकर उभरी है। इसके लिए उन्होंने शासन-प्रशासन से का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES