संवाददाता सतीश कुमार रजक
उत्कृष्ट कार्य के लिये सोनू हुए सम्मानित
-----
73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय छतरपुर के सोशल मीडिया हैंडलर श्री सोनू शिवहरे को कलेक्टर श्री संदीप जी आर एवं एसपी श्री सचिन शर्मा द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। सोशल मीडिया पर समाचारों के सम्प्रेषण में छतरपुर प्रदेश में सर्वाधिक रीच के साथ प्रदेश में अव्वल रहा। इनके द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म से छतरपुर जिला प्रशासन की देनांदिनी गतिविधियों को प्रचारित कराया गया। शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के साथ-साथ कोविड संक्रमण की तीसरी तहर के बचाव के संबंध में जिला एवं स्वास्थ्य प्रशासन की विभिन्न गतिविधियों सहित टीकाकरण से छूटे लोगों को टीका लगवाने, मास्क पहनने, कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता संबंधि समाचार प्रचारित किये गये
एक टिप्पणी भेजें