छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

रायगढ़, 26 जनवरी। आज 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राहुल शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिला कांग्रेस कमेटी, रायगढ़), एल्डरमैन नगर निगम रायगढ़ व अध्यक्ष शाला विकास समिति शा. उ. मा. वि. चक्रधरनगर रायगढ़ के मुख्य आतिथ्य व पंकज कंकरवाल पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम, रायगढ़ की अध्यक्षता में शा. उ. मा. वि. चक्रधरनगर, रायगढ़ में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सर्व प्रथम अतिथियों के द्वारा झंडा फहराया गया और झंडा सलामी व राष्ट्रगान का गायन के पश्चात अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया।प्राचार्य राजेश डेनियल ने अपने स्वागत उद्बोधन में राष्ट्रीय पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अध्यक्ष पंकज कंकरवाल ने अपने उद्बोधन में आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में बताते हुए युवा पीढ़ी को देशहित  में आगे आने को कहा। मुख्य अतिथि राहुल शर्मा ने इस अवसर पर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है। तीसरी लहर के पश्चात जीवन सामान्य होने की आशा जताई और मुख्यमंत्री महोदय द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के विकास कार्यों से उपस्थित जन समुदाय को अवगत कराया।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के लीनू जॉर्ज (जिला महामंत्री), मंतोष परमानिक (जिला उपाध्यक्ष), विजय अम्बवानी (जिला संयुक्त महामंत्री), अनिल साहू (जिला संयुक्त महामंत्री), अनिल साव (जिला संयुक्त महामंत्री), मुकेश बरेठ (जिला संयुक्त सचिव), आकाश बनर्जी (वरिष्ठ कार्यकर्ता) व विद्यालय के समस्त शिक्षक / शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता शैलेन्द्र नन्दे व आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक मनोज पटेल ने किया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES