छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

लैलूंगा:- - एकलव्य कम्प्यूटर एजुकेशन में 73 वां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए माननीय भूतपूर्व विधायक श्री ह्रदय राम राठिया जी के द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें उनके साथ श्री सुरेश डगला जी श्री नेतराम साहू जी, श्री नकुल साय जी, कलिन्दर नायक जी, एवं श्री दर्शन साह जी मौजूद रहे। कार्यक्रम को माननीय श्री ह्रदय राम राठिया जी द्वारा संबोधित किया गया एवं एकलव्य कम्प्यूटर के सभी युवाओं को उन्होंने रोजगार, बेरोजगारी, संविधान के नियम एवं स्वरोजगार से जुड़े जानकारियों को साझा करते हुए सभी युवाओं को प्रेरित किया साथ ही माननीय श्री सुरेश डगला जी द्वारा भारत के संविधान, सोशल मीडिया एवं जीवन के नैतिकता के बारे में सभी युवाओं को संबोधन किया कार्यक्रम के समाप्ति के समय एकलव्य एजुकेशन के चेयरमैन एवं फाउंडर श्री आशीष कुमार जी द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का धन्यवाद अर्पित कर युवाओं को आत्मनिर्भर एवं स्किल एजुकेशन से संबंधित चर्चाएं की कार्यक्रम के शुभ अवसर पर एकलव्य कम्प्यूटर एजुकेशन के डायरेक्टर अरुण डुंगडुंग, HOD श्री विनोद नाग जी, Consultant सोनू साहू, एवं स्टाप ईश्वर खम्हारी, ऋषि गुप्ता, प्राची पंडा, रमेश कुजूर, संजय पैंकरा, अर्चना कुजूर, रमेश चौहान उपस्थित रहे।


Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES