छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

सुकमा, 26 जनवरी 2022/ सुकमा जिले में 73वां गणतंत्र दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया गया। सुकमा के मिनी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक श्री चन्दन कश्यप ने ध्वजारोहण किया और सलामी ली। उन्होंने शान्ति और प्रेम के प्रतीक सफेद कबूतर और हर्ष व उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह में श्री कश्यप ने नक्सली हिंसा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मनित किया और कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हरीश कवासी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू सहित जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार, पुलिस अधिक्षक श्री सुनील शर्मा सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES