छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
रायपुर। दलदल सिवनी इलाके में सुने मकान में चोरी का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत पीड़ित ने पंडरी थाने में की है. और पुलिस को बताया कि वे अपने ससुराल में बरसी कार्यक्रम में शामिल होने परिवार सहित कुकरडीह बलौदाबाजार चले गये थे। जब घर वापस आकर देखे तो आलमारी का लाकर खुला था. लाकर के अंदर रखे चांदी की जेवरात एवं नगदी रकम जुमला कीमती करीबन 70,000/- रूपये नहीं था। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले गया है।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है. और अज्ञात चोर के खिलाफ 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज किया है.
एक टिप्पणी भेजें