बैकुंठपुर । अनुविभागीय अधिकारी (रा.) खड़गवां ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान खड़गवां, बैमा, पैनारी एवं बेलबहरा के संचालन में अनियमितता पाये जाने पर इन दुकान को निलंबित कर दिया गया है। दुकानों के पुनर्राबंटन हेतु आदिम जाति सहकारी समिति, बहुउददेशीय सहकारी समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति एवं अन्य समितियों से 7 फरवरी तक आवेदन पत्र आंमत्रित किये गये हैं। आवेदन पत्र कार्यालयीन समय तक पंजीयन प्रमाण पत्र, पासबुक की छायाप्रति एवं अन्य सम्यक दस्तावेज सहित कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) खड़गवां-चिरमिरी में जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा ।
छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
एक टिप्पणी भेजें