पुसौर - रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक के सूरजगढ़ पुल के पास बारातियों से भरी वैन एक ट्रक से जा टकराई। इस घटना में दूल्हा-दुल्हन समेत 6 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए कुछ और के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना देर रात की है। बताया जाता है कि पुसौर नवापारा के रहने वाला परिवार उड़ीसा के कोसमडीह से विवाह के बाद वापस पुसौर वापस लौट रहा था।
इसी दौरान सूरजगढ़ के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से जा टकराई। घटना इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। वैन में सवार सभी छह लोगों को गंभीर चोटें आई है जिसमें दूल्हा-दुल्हन भी शामिल हैं। बताया जाता है कि वैन चालक नशे में धुत था। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद तत्काल एंबुलेंस की सहायता से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुसौर में भर्ती कराया गया है।
एक टिप्पणी भेजें