छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

रायपुर। आरंग पुलिस ने 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम चपरीद नालीपार के पास कुछ जुआरी पैसा का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं. जिस पर पुलिस ने दलबल के साथ घेराबंदी कर रेडमार कार्यवाही की. इस दौरान कई जुआरी पुलिस को देखकर भाग निकले। वही मौके से 
1. लकेश साहू पिता गजाधर साहू उम्र 21 वर्ष साकिन कागदेही थाना आरंग 
2. तोताराम निषाद पिता बसंत निषाद उम्र 24 वर्ष

3. अनिल मांडले पिता हीरादास मांडले उम्र 24 वर्ष 
4. मुकेश मांडले पिता हीरादास मांडले उम्र 32 वर्ष साकिनान ग्राम रसौटा थाना खरोरा 5. ओंकार साहू पिता स्व. रामू साहू उम्र 55 वर्ष को नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। और आरोपियों के विरूद्व धारा पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES