छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

 कोरबा। जुआ, सट्टा, शराब जैसे अवैध धंधों पर पूरी तरह रोक लगाने के उद्देश्य से कोरबा SSP भोजराम पटेल के निर्देशानुसार जुआरियों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई हुई। पुलिस ने दबिश देकर 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 19 मोटर साईकल और 12100 रुपए जप्त किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गोढ़ी के जंगल में कुछ जुआरी जुआ खेलने एकत्रित हो रहे हैं। टीम द्वारा जुआरियों की घेराबंदी की गई, जुआरी जुआ खेलने की फिराक में थे तभी ने छापेमार कार्रवाई की। कुछ जुआरी भागने में सफल हो गए। मौके पर 5 जुआरी को पकड़ा गया। 12 हजार 100 रुपए और 19 बाइक जब्त किया गया है। पुलिस चौकी रामपुर थाना कोतवाली में जुआरियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES