छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। राजधानी दिल्ली स्थित संसद भवन में अब कोरोना विस्फोट हुआ है। जानकारी के अनुसार संसद में काम करने वाले कम से कम 400 कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि बीती 6 और 7 जनवरी के बीच संसद में काम करने वाले कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, संसद के बजट सत्र से पहले, 400 से ज्यादी संसद स्टाफ सदस्यों का COVID-19 टेस्ट पॉजीटिव आया है। अधिकारियों ने बताया कि 4 से 8 जनवरी के बीच संसद के 1,409 कर्मचारियों में से 402 स्टाफ सदस्यों को कोरोना हुआ। जिसके बाद उनके सैंपल को जीनोम स्विकेंसिंग के लिए भेजे गए।
जानकारी के अनुसार, लोक सभा के 200, राज्य सभा के 69 और 133 संबद्ध कर्मचारियों को कोरोना हुआ है। इन कर्मचारियों को सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सावधानियों का पालन करने की सलाह दी गई है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES