छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

बालोद। चोरो ने दीवार में छेद कर मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी की है। पुलिस ने मोबाइल के शौकीन 3 चोरों को पकड़ा लिया है। जिसमें दो नाबालिक भी शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक, अर्जुन्दा नगर के मोबाइल दुकान के दीवाल में छेद कर 22 नग मोबाइल फोन 24 नग हेडफोन चोरी की गई है। इस चोरी के मामले में 3 लोग शामिल है. जिसमे दो नाबालिग भी शामिल है। दुकानदार के शिकायत के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरो के पास से चोरी की पूरी सामग्री बरामद भी किया गया है। तीन आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल है। बालिक आरोपी ग्राम डुडिया का रहने वाला है। दोनों नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह और एक बालिक को भेज जेल गया है। मामला अर्जुन्दा थाना छेत्र का है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES