// संवाददाता अभिषेक नामदेव बमीठा खजुराहो//

एन एच 39 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत

बमीठा--एन एच 39 घूरा पहाडी हिराजू के बीच तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर से बल्लू रैकवार उम्र 40 घायल हो गया रात्रि में ही रोड पर लोगो की भीड़ लग गई घायल को स्थानीय लोगों ने 108 की मदद ली जिसको जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया इलाज के दौरान सुबह बल्लू रैकवार की मौत हो गई 
सूत्रों की माने तो घटना के पीछे अबैध शराब की बिक्री जगह जगह होने के कारण हुई है मृतक वियर की बोतल पटेल के यहाँ से लेकर रोड पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया घटना रात 8 बजे घूरा थाना क्षेत्र बमीठा की


Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES