जशपुर : जशपुर जिले के ब्लॉक पत्थलगांव के ग्राम खुटापानी मे परम पूज्य श्री गहिरा गुरु जी के अक्षुन्य् कृपा से सनातन धर्म संत समाज गहिरा द्वारा अठरहवा श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन माघ पक्ष को आयोजित किया गया एवं सामूहिक विवाह का भी आयोजन किया गया, सामूहिक विवाह एवं महायज्ञ मे राजघराने के राजकुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव जी को मुख्य रूप से निमंत्रित किया गया।उनके खुटापानी मे आगमन से लोगों मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी, खुटापानी पास आस-पास के अन्य गाव से आये लोगों ने उन्हे अपने सर-आँखों पर बैठा लिया एवं उन्हे उनका स्वागत लोक गीत, लोक नृत्य, एवं फुल-माला से किया, विजय आदित्य खुटापानी पहुंच कर गांव के बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त कर वहाँ चल रहे हवन मे सम्मिलित हुए, वहां चल रहे सामूहिक विवाह मे लगभग 31 वैवाहिक जोड़ों का कन्यादान कर नवदाम्पत्य जीवन की आशीर्वाद देते हुए भोजन कर विदा लिया, उनके साथ हजारों की संख्या मे लोगों ने विवाह का आनंद लिया एवं वैवाहिक जोड़ो को आशीर्वाद दिया।
छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
एक टिप्पणी भेजें