//शाहगढ़ तहसील ब्यूरो मनीष लोधी//

बंडा विधायक तरबर सिंह लगातार ग्रामीण क्षेत्र में जाकर किसान की फसलों का निरीक्षण स्वयं कर रहे हैं और राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में निर्देशित भी कर रहे हैं कि किसानों को उचित मुआवजा राशि का निर्धारण किया जाए और कोई धोखाधड़ी किसानों के साथ ना हो मीडिया को जानकारी देते हुए बंडा विधायक ने बताया कि किसान को प्रति एकड़ ₹30000 की राशि शासन को उपलब्ध कराना चाहिए किसान लगातार कई वर्षों से फसलों में नुकसान की वजह से परेशान है और आर्थिक रुप से किसान कमजोर हो गया है बिजरी जगथर महूना रतनपुर जालमपुर गुगरा  गनयारी मैं पहुंचे बंडा विधायक
मीडिया से चर्चा करते हुए बंडा विधायक ने बताया कि तुषार और ओलावृष्टि से बंडा तहसील के कई ग्रामों में किसान की हालत खराब हो गए हैं मध्य प्रदेश सरकार को निष्पक्ष और तत्काल राहत कार्य प्रारंभ करा कर किसानों को अति शीघ्र राहत राशि उपलब्ध कराएं और इसमें भेदभाव भी नहीं होना चाहिए मैं स्वयं एक किसान पुत्र हूं मुझे किसानों के हक के लिए जो लड़ाई लड़ना पड़े वह में लड़ने के लिए तैयार हूं और मैं हमेशा किसानों के साथ रहूंगा

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES