छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

बिलासपुर। तखतपुर वन परिक्षेत्र के सोनबंधा गांव में वन विभाग की टीम छापामार कार्रवाई करते हुए सागौन के दिवान, 177 चिरान समेत अन्य प्रजातियों की 18 लकड़ियां बरामद की है। इसमें पुलिस की मदद भी ली गई। वहीं टीम के पहुंचने की भनक लगते ही आरोपित मौके से फरार हो गया। जब्त वनोपज की कीमत दो लाख रुपये आंकी गई है। अवैध वनोपज की सूचना पुलिस ने ही वन विभाग को दी थी। दरअसल पुलिस गश्त पर निकली थी। इसी बीच उनकी नजर सोनबंधा गांव के एक मकान में रखे वनोपज पर पड़ी। सूचना मिलते ही वन विभाग ने भी कार्रवाई में विलंब नहीं किया और वनमंडलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल एक टीम तैयार कर गांव में दबिश दी गई। दरअसल यह बेहद संवेदनशील गांव है। पूर्व में यहां वन अमले पर हमला भी हो चुका है। यही वजह है कि कार्रवाई के दौरान पुलिस की मदद ली गई। करीब आठ वनकर्मी और तीन पुलिसकर्मी की टीम दोपहर दो बजे के करीब उस मकान में छापामार कार्रवाई की, जहां वनोपज रखे हुए थे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES