//रिपोर्ट सतीश कुमार रजक//
निवार गांव की बिजली सफ़्लाई बंद ग्रामीण हो रहे परेशान
बकस्वाहा जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम निवार में पिछले 2 दिनों से बिजली बंद है जिस कारण निवार गांव के ग्रामीण परेशान हो रहे जबकी आसपास के गाँव की सप्लाई सुचारू रूप से चालू है
सिर्फ निवार गांव की बिजली सप्लाई बंद की गई है ग्राम के प्रतिपाल लोधी ने बताया की कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने स्कूल बंद कर दिए है और बच्चों की कक्षाएं ऑनलाइन सुरु करने का फैसला लिया था पर बिजली न होने के कारण न तो टीवी चालू हो पाती न ही मोबाइल ऐसे में ऑनलाइन बच्चे नही पड़ नहीं पा रहे जबकि बोर्ड की परीक्षा नजदीक है ग्रामीण का कहना है जिन्होंने बिल भरे कम से कम उन्हें तो बिजली दे बाकी अगर किसी ने बिजली बिल नही भरे तो उनके कनेक्शन काट दिए जाय पर पूरे गांव को अंधेरे में रखना क्या सही है जिसको लेकर ग्राम के लोगो ने सीएम हेल्पलाइन मे शिकायत की है
एक टिप्पणी भेजें