// संवाददाता नीरज चौबे की रिपोर्ट//

26 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त

आज बाजना थाना अंतर्गत ग्राम मल्हार में एक 26 वर्षीय युवक जिसका नाम हरिचंद यादव पिता छोटेलाल यादव निवासी मल्हार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जानकारी के अनुसार मल्हार निवासी  हरिचंद यादव रात्रि में अपने घर वालों से खेत की रखवाली करने के लिए गया था जब सुबह देखा तो ग्राम के पास ही जामुन के पेड़ पर तोलिया से फांसी लगाए हुए मिला

एवं सुरेश यादव जो कि हरिचंद का भाई है उसीने सुबह देखा उसके बाद बाजना थाने में सूचना दी सूचना के बाद ही बाजना थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी के आदेश अनुसार पुलिस ग्राम मल्हार पहुंची एवं पंचनामा बनाया और मृत की लाश को पीएम के लिए बड़ा मलहरा उप स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया जानकारी लगते ही पता चला कि हरिश्चंद्र यादव ज्यादा शराब पीता था शराब के ही सनक में फांसी लगा ली बाकी की जांच बाजना थाना प्रभारी ने  शुरू कर दी 



Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES